|| PhysicsWallah Biography || PhysicsWallah || The Untold Story Of Alakh Pandey ||PhysicsWallah की जीवनगाथा ||

।।नमस्कार दोस्तो ये मेरा अलख पांडेय सिर की जीवनी पर आर्टिकल है ।।

अलख पांडेय ने बताया कि वे अपने परिवार के  साथ दक्षिण मलाका में रहते थे । घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, ऐसे में कालिंदीपुरम जाने के लिए घर के लिए मजबूर होना पड़ा. 2010 में प्रयागराज में बिशप जॉनसन स्कूल और कॉलेज से इंटरमीडिएट पूरा करने के बाद, मैंने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. जिसके बाद मैंने महसूस किया कि कोचिंग और मार्गदर्शन कितना महंगा है. जिसके बाद मैंने खुद से तैयारी शुरू कर दी और खुद पर ही निर्भर रहने लगा".



अलख ने बताया कि "मुझे 40-50 मिनट का वीडियो बनाने में 6 घंटे लगते हैं और मैं हर महीने 28 वीडियो अपलोड करता हूं. वीडियो कोचिंग का सबसे बड़ा दोष यह है कि छात्र अपने डाउट्स क्लियर करने के लिए सवाल पूछ सकते हैं. ऐसे में एक वीडियो बनाते समय आपको उन संभावित सवालों का अनुमान लगाना होगा जो एक छात्र के पास हो सकते हैं. पांडे ने बताया, उन्होंने देश भर के कोचिंग संस्थानों से कई ऑफर ठुकराए हैं."

अलख पांडे के ऑनलाइन लेक्चर मुख्य रूप से आधारित NCERT कोर्स पर हैं. उनके वीडियो जी और जी (एडवांस) जैसी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करते हैं. वह अपने पढ़ाने के ढंग और आसान तारीके से समझाने के स्टाइल की वजह से लोकप्रिय हो रहे हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह कालिंदीपुरम, प्रयागराज के रहने वाले हैं. जब वह 26 साल के थे, तो उन्होंने यूटयूब के प्रतिष्ठित 'गोल्ड प्ले बटन' को हासिल कर लिया था. उस समय उनके सब्सक्राइबर 10 लाख से अधिक थे. धीरे- धीरे वह छात्रों के बीच पॉपुलर होने लगे, छात्रों की मांग पर उन्होंने एक वेबसाइट भी शुरू की है, जिसके माध्यम से वह चीन और युवाओं के लिए नोट्स, किताबें और होस्ट क्विज़ उपलब्ध कराते हैं वो भी मुफ्त में.

प्रयागराज के अलख पांडे मुफ्त फिजिक्स और केमेस्ट्री की कोचिंग ऑनलाइन सिखाते हैं, केवल 2 सालों में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर - भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान समेत बांग्लादेश, नेपाल और सऊदी अरब से भी 1.94 मिलियन (वर्तमान) में सब्स्क्राइब जुटाए हैं.

|| PhysicsWallah Biography || PhysicsWallah || The Untold Story Of Alakh Pandey ||PhysicsWallah की जीवनगाथा

आप इसे ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा शेयर करे🙏


1 Comments

Please do not enter any spam comment in the comment box.

Post a Comment

Please do not enter any spam comment in the comment box.

Previous Post Next Post